न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 15 नवंबर। दीपावली के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी यूथ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन, कुरुक्षेत्र द्वारा ज़िले के अलग अलग स्थानों पर जाकर बच्चों को दीपावली के उपलक्ष्य में झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद लोगों को मिठाइयां, दीपक, तेल, पेटीज़, पहनने के लिए गर्म वस्त्र इत्यादि वितरित किये । ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने बच्चों को भी पढ़ने का सामान जैसे कापी, किताबें, पेंसिल, रबड़, शोपनर, स्केल , व साथ मे चिप्स, बिस्किट, फ़्रूटी, 2 दीये , पेटिज , कपड़े , कम्बल आदि की 220 किट तैयार की गयी ।
प्रत्येक बच्चे को एक एक किट देकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । संस्था के सदस्यों का मानना है कि प्रदूषण रहित दिवाली ही असली दिवाली है । अत: हर एक बच्चे को लिए 12 वस्तुएं एक कपड़े के केरी बेग मे डालकर उनकी झुग्गियों में दिये गये । संस्था क़े संस्थापक अध्यक्ष सुमित खत्री ने बताया कि संस्था द्वारा हर बच्चे को यह सारा सामान एक कपड़े के बैग में डालने के साथ यह संदेश दिया गया कि पोलीथीन की जगह कपड़े के बैैैग का प्रयोग किया जाए । खत्री ने कहा कि संस्था द्वारा यह पर्व वर्ष 2017 से यूँ ही जरूरतमंद लोगों के साथ अलग तरीके से मनाया जा रहा है ।
संस्था के मीडिया प्रभारी गुलशन ग्रोवर ने बताया कि संस्था द्वारा पुराने कपड़े एकत्रित करके उसकी पैकिंग करके ज़रूरतमंद लोगों को दिए गए। संस्था के पूर्व सचिव सुमित आहूजा ने बताया कि संस्था द्वारा शहर में अमीन रोड़, 100 फुटा रोड़, लक्ष्मण कोलोनी थानेसर स्टेशन , कीर्तिनगर , ज्योति नगर , सुंदरपुर पुल के पास , पिपली बाई पास पर बनी झुग्गी झोपड़ी वाले जरूरतमंद लोगों को यह सेवा दी गई। सिमरन कौर ने बताया की दीवाली ख़ुशियाँ ओर प्रकाश फैलाने का त्योहार है । सहायता की ज़्यादा ज़रूरत उन्हें है जो निर्धन और अभावग्रस्त हैं । इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुमित खत्री , मिडिया प्रभारी गुलशन ग्रोवर , पूर्व सचिव सुमित आहूजा जी , सुरेंद्र सैनी, सोनल जुनेजा , सिमरन कौर , नवजोत सिंह , तमन्ना खत्री , अंजु खत्री , हरविंदर सिंह , सचिन वधवा , प्राची वधवा , आदि उपस्थित रहे।