केयू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है देश का प्रतिनिधित्व : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
चीन के चेंगदू में 08 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तीन प्रतिभाशाली वॉलीबॉल खिलाड़ियों का चयन चीन के चेंगदू में 28 जुलाई से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में हुआ है तथा यह प्रतियोगिता 08 अगस्त तक चलेगी। इस अवसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने खिलाड़ियों, कोच एवं खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती को बधाई देते हुए कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए बड़े गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने खेलों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस बार केयू ने छठा स्थान हासिल किया।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के इन खिलाड़ियों का चयन उनके असाधारण कौशल और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि केयू अपने खिलाड़ियों को खेलों के क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। चयनित खिलाड़ियों में डीएवी कॉलेज करनाल से सावन, समीर चौधरी और भगवान परशुराम कॉलेज कुरुक्षेत्र से अमन कुमार शामिल है जोकि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।
केयू कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की उल्लेखनीय प्रतिभा को उजागर करती है बल्कि खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। केयू खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि तीनों ही चयनित खिलाड़ी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी हैं तथा इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण केयू ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स एक ऐसा मंच है जो दुनिया भर के असाधारण छात्र-एथलीटों को एक साथ लाता है, अंतरराष्ट्रीय खेल भावना को बढ़ावा देता है और प्रतिभागियों को मूल्यवान अनुभव प्रदान करता है।