न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 15 नवंबर। दर्रा खेड़ा थानेसर स्थित नगर खेड़ा पर शनिवार सायं दीपावली के उपलक्ष्य में नगरवासियों ने सुख समृद्धि की कामना से पूजन किया। समिति की ओर से एक चिराग शहीदों के नाम करते हुए शहीदों को याद किया गया और सभी सदस्यों ने शहीदों के नाम दीपमाला की। प्रधान अमरपाल सैनी और सभी सदस्यों ने खेड़ा दरबार का आकर्षक श्रृंगार किया। समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं को मिठाई बांटी। इससे पहले महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। नगरवासियों ने खेड़े पर पूजा अर्चना करके भजनों का आनंद लिया। आचार्य राजेश वत्स ने खेड़े की महिमा विस्तार से सुनाते हुए कहा कि खेड़ा महाराज की जिस पर कृपा हो जाए उसे किसी भी वस्तु की कमी नहीं रहती। ये प्रत्येक आपदा से मनुष्य को बचाते है। कई श्रद्धालुओं ने मनोकामनाएं पूर्ण होने पर खेड़े पर सेहरा एवं फूलों की सेज भी चढ़ाई। खेड़ा पूजन में उपप्रधान अरूण सैनी, सचिव सतीश सैनी, कोषाध्यक्ष विकास सैनी, सुनील कुमार सैनी, अश्वनी, राजेश, संजीव, दीपक, संजू, कार्तिक, हितेश, विक्रम, गुरनाम सैनी, ओमप्रकाश, गौरव, जसमेर, राजकुमार सैनी, हरदीप एवं सोनू इत्यादि सेवादारों के अलावा बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रही।