न्यूज डेक्स उत्तराखंड
देवप्रयाग।यहां संगम तट पर परिवार संग गंगाजी में स्नान करते समय हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गजराज डांडी का पैर फिसला और नदी में बह गए। इस हादसे के बाद उनका कोई अतापता नहीं चल सका। उनकी खोजबीन जारी है।बताया गया है कि देवप्रयाग स्थित संगम तट पर गंगा में बहने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने उनकी तलाश शुरु की। वह यहां अपनी पत्नी और बेटी के साथ धार्मिक यात्रा पर यहां पहुंचे थे। हरियाणा कृषि विभाग में कार्यरत चंडीगढ़ वासी संयुक्त निदेशक गजराज डांडी गुरुवार अपनी पत्नी और पुत्री के साथ ऋषिकेश से देवप्रयाग पहुंचे थे।यहां इस घटना के बाद कोहराम मच गया और शोरगुल सुन कर वहां जमावड़ा लग गया था। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था। जल पुलिस श्रीनगर और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई है। देवप्रयाग थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि देहरादून से एनडीआरएफ की एक 22 सदस्यों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शुक्रवार सुबह से सर्च अभियान चलाया।