संदीप गौतम/ न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। महाराणा प्रताप उद्यान विश्विद्यालय करनाल में ग्रेजुएशन ओर पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। एमएचयू कुलसचिव डॉ.अजय सिंह ने बताया कि उद्यान विश्वविद्यालय में एडिमशन के लिए आवेदन करने की तिथि 26 जून से बढ़ाकर 8 जुलाई कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी बीएससी (आनर्स) हार्टिकल्चर 4 वर्षीय कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, वो 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी चै. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ साथ महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय की साइट पर एडमिशन के लिए पंजीकृत कराएं। उद्यान यूनिवर्सिटी देश की पांचवी तथा हरियाणा की पहली यूनिवर्सिटी है। उद्यान महाविद्यालय की डीन प्रो. रंजना गुप्ता ने बताया कि चार वर्षीय कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12 वीं कक्षा मेडिकल, नॉन मेडिकल या एग्रीकल्चर में उतीर्ण होना चाहिए। उद्यान महाविद्यालय में सीटों की संख्या 30 से बढ़ाकर 120 कर दिया है। उद्यान महाविद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।