गुरुग्राम, दिल्ली-एनसीआर के उद्यमियों और सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। एमएसएमई के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले उद्यमी अविनाश कुमार झा को ‘ट्रेवल एक्सपर्ट आफ द ईयर’ अवार्ड (यात्रा विशेषज्ञ सम्मान) देकर सम्मानित किया गया है। राॅयल इंडिया वेकेशन के एमडी अविनाश को यह अवार्ड डब्ल्यूएएसएमई द्वारा आयोजित अमृतकाल 2047 कार्यक्रम में दिया गया। अविनाश कुमार झा को मिले इस अवार्ड पर गुरुग्राम, दिल्ली-एनसीआर के उद्यमियों ने खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में और भी अधिक बेहतर कदम उठाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवा उद्यमी आगे आएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना जल्दी से जल्दी पूरा हो सके।
गुरुग्राम के सागर एफआरपी इंडस्ट्री के मालिक एवं हरियाणा गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने कहा है कि अविनाश ने भारत के साथ-साथ दुबई, थाईलैंड आदि अनेक देशों में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। खासकर भारतीय युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर भारत की सोच को और प्रबल किया है। जिसके लिए उन्हें डेल, गोदरेज केपिटल और हेलिन स्पार्क द्वारा आयोजित ‘अमृतकाल 2047’ समारोह में यह अवार्ड मिला।
अवार्ड मिलने से खुश अविनाश कुमार झा ने कहा कि राॅयल इंडिया वेकेशन सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के ज्यादा से ज्यादा कर सकें, इसी उद्देश्य से वे और उनके साथ जुड़कर काम कर रहे सैंकड़ों युवा दिन रात लगे हुए हैं। अविनाश ने बताया कि रायल इंडिया वेकेशन 9 महत्वपूर्ण सहायक कंपनियों थाई डीएमसी, दुबई डीएमसी, रायल इवेंट मैनेजमेंट, ऑडियो बास, सानवी आर्ट्स, अनंतम गेटवे रिसार्ट्स, काॅर्बेट निर्वाण रिसार्ट्स, सीसीबी बाय कोर्टयार्ड और सूर्या फाऊंडेशन देश दुनिया में लगातार सेवा कर रही है।
अविनाश झा को ‘यात्रा विशेषज्ञ 2023’ अवार्ड मिलने पर एनसीआर के उद्योगपति एवं एडब्ल्यूपीएल के संजीव कुमार तथा सामाजिक संस्था निःस्वार्थ कदम के अध्यक्ष प्रमोद राघव ने कहा कि छोटे, मंझले उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार सर्जन करने वाले अविनाश जैसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।