हरियाणा उदय आउटरीच के तहत डीसी इलेवन व सुलखा गांव की टीम के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण मैच
न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। आजादी अमृत काल में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार सायं डीसी इलेवन व सुलखा गांव की टीम के बीच बावल स्थित खेल मैदान में क्रिकेट के दो मैत्रीपूर्ण मैच खेले गए। डीसी मो. इमरान रजा ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए मैच शुरू करवाया और जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर मैच का आनंद लिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। डीसी इमरान रजा ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। अपनी-अपनी टीमों को जिताने के लिए डीसी एकादश व सुलखा एकादश की टीम ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। मैच का लुत्फ उठाने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे दर्शकों का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था। दोनों टीमों ने खेल व टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए मैच खेले।
डीसी इमरान रजा ने मौजूद लोगों व खिलाड़ियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में एकजुटता व सद्भाव बनाए रखने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस तरह के आयोजन से प्रशासन तथा पब्लिक के बीच की दूरी घट रही है तथा पीपल्स फ्रेंडली माहौल बनाने की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब जनता और प्रशासन के बीच समन्वय का अभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व जनता के बीच जब इस प्रकार के मैच से स्पर्धा-प्रतिस्पर्धा होगी तो प्रशासन को जनता के करीब पहुंचने का मौका मिलेगा। इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण मैच से प्रशासन व आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो रहा है।
इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीआईओ महेश भारद्वाज, एसडीओ कृषि दीपक यादव, नायब तहसीलदार रवि कुमार, डा. रजनीश, डा. नवीन यादव, डा. नरेश कुमार, युद्धवीर सिंह जेई, महेश चौधरी, हितेष सहित ग्रामीण मौजूद रहे।