न्यूज़ डेक्स संवाददाता
सोनीपत लोकसभा की जुलाना में ऐतिहासिक रैली करके संगठन की दिखाएंगे ताकत – विधायक अमरजीत ढ़ांडा
चंडीगढ़/जुलाना। जननायक जनता पार्टी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल बजाने जा रही है। जेजेपी द्वारा रविवार दो जुलाई को जुलाना स्थित नई अनाज मंडी में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की बड़ी रैली होगी। जेजेपी की ‘नव संकल्प रैली’ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बतौर मुख्य वक्ता रैली को संबोधित करेंगे। वहीं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे। शनिवार को जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़ और विधायक अमरजीत ढांडा ने रैली स्थल पर पहुंच कर रैली की तैयारियों का जायजा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई।
रैली के आयोजक एवं जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि पार्टी द्वारा रैली को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है और रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। ढांडा ने कहा कि रैली के जरिए पार्टी अपने संगठन की ताकत दिखाएगी और जेजेपी नई ऊर्जा के साथ सोनीपत में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जुट जाएगी।
विधायक अमरजीत ने कहा कि करीब 12 एकड़ की नई अनाज मंडी में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लोग भाग लेंगे और रैली ऐतिहासिक होगी। ढांडा ने कहा कि हरी-पीले रंग में भव्य विशाल पंडाल सज चुका है और रैली की व्यवस्था संभालने के लिए करीब 500 वालंटियर्स की जिम्मेदारी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर एक मुख्य स्टेज के अलावा कलाकारों की प्रस्तुति के लिए अलग से मंच बनाया गया है। उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर महिलाओं के लिए अलग से ब्लॉक होगा। वहीं मीडिया गैलरी भी अलग होगी।