न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला सिटी।अम्बाला शहर में आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा कपड़ा मार्किट में रेहड़ी फड़ी मार्केट एसोसिएशन के चल रहे धरने के बीच पहुँची।कपड़ा मार्केट रेहड़ी फड़ी एसोसिएशन को 2 महीने पहले प्रशासन ने बस स्टैंड के पास से रेहड़ी-फड़ी लगाने से मना कर दिया था तब से रेहड़ी फड़ी वाले प्रशासन से रेहड़ी फड़ी के लिए जगह मांग रहे हैं। अंबाला प्रशासन विधायक के दबाव के चलते सुनने को तैयार नही है। पिछले कई दिनों से रेहड़ी फड़ी वाले दिन रात बस स्टैंड के बाहर धरना दे रहे है।लेकिन कई मांग पत्र सौंपने के बाद भी बात नहीं बनी।
आज रेहड़ी फड़ी वालों को समर्थन देने और उनकी आवाज उठाने आप की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा धरना स्थल पर पहुंची और कहा की प्रशासन ने दो दिन का हवाला देते हुए फड़ियां हटाई थी जब से यह वापिस आये हैं लगातार धरने पर बैठे हुए हैं और मानो विधायक असीम गोयल ने कसम खाई हुई है की 80 परिवारों को रोजी रोटी से वंचित रखना हैं।हम नहीं चाहते की कपड़ा मार्केट के व्यापारी व आने जाने वाले लोग किसी भी तरह से परेशान हो और प्रशासन को चाहिए की कोई भी जगह चिन्हित करके इन रेहड़ी फड़ी वालों को दी जाए।
चित्रा ने कहा की यहां आकर पता लगा की कुछ सत्ता आसीन लोग फड़ी लगवाने के बदले इनसे अवैध वसूली करते है। इन रेहड़ी फड़ी वालों की शिकायत पर कुछ लोगों पर पर्चा भी दर्ज हुआ है। चित्रा ने प्रशासन से गुहार लगते हुए कहा की इन रेहड़ी वालों को कोई निर्धारित स्थान दिया जाए चित्रा ने कहा की आज हरियाणा बेरोजगारी में प्रथम स्थान पर है और ऊपर से मेहनतकश लोगों पर सरकार इस प्रकार से जुल्म करेगी तो आम आदमी अपने घर का चुहला कैसे जलाएगा , चित्रा ने कहा की इन कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के द्वारा लगवाए गए बोर्ड्स जिसमें कपड़ा मार्केट एसोसिएशन ने लिखा है कि जो रेहड़ी फड़ी धरने के समर्थन करेगा वो वोट मांगने न आए चित्रा सरवारा ने कहा जिन्होने बोर्ड्स लगवाए हैं वो अगले चुनाव में खुद भी इन बोर्ड्स को याद रखें और गंदी राजनीति न करें।