एम्स में स्पॉन्सर्ड सीट पर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। थाना बराड़ा पुलिस ने मेडिकल में दाखिला के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने दी है।बताया गया है कि थाना बराड़ा में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में 1 जुलाई 2023 को पुलिस ने प्रबंधक थाना बराड़ा निरीक्षक मुनीष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी मुनीष कुमार वासी महावीर अपार्टमेंट जहाजी कोठी पटना (बिहार) वर्तमान पता सफदरजंग एंकलेव ओपोजिट एम्स ट्रोमा सेंटर साउथ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन के रिमांड पर लिया है।
इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता डा. प्रफुल्ल कुमार निवासी मार्डन कांप्लेक्स बराड़ा ने 26 मार्च 2023 को थाना बराड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 सितम्बर 2021 से 21 दिसम्बर 2021 के दौरान आरोपी मनीष कुमार ने शिकायतकर्ता के पुत्र को नीट की परीक्षा के लिए प्राइवेट मेडिकल कालेज में दाखिला दिलाने और एम्स में स्पॉन्सर्ड सीट पर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।