खेलमंत्री संदीप सिंह ने पंजाबी विश्वकर्मा सभा को दी 5 लाख की अनुदान राशि
संगत को दी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस पर बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा, 16 नवंबर। भगवान विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर पंजाबी विश्वकर्मा सभा की ओर से विश्वकर्मा भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने भाग लिया। खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हस्तकला के जनक हैं। उन्होंने समाज को मेहनत करके रोजगार कमाने की राह दिखाई। उनके आदर्श पर चलते हुए समाज कार सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
खेलमंत्री ने कहा कि निर्माण कला का हुनर भगवान विश्वकर्मा की देन है। भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तकला और तकनीकी ज्ञान में युवा पीढ़ी को निपुण बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल का प्रयास है कि युवा पीढ़ी हस्त कला में निपुण हो ताकि रोजगार के लिए किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। उन्होंने पंजाबी विश्वकर्मा सभा को 5 लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा भी की।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन ही दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गुरु गद्दी पर सुशोभित किया था। सभा के प्रधान सुरजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाबी विश्वकर्मा सभा समस्त समाज को साथ लेकर लंबे समय से सेवा के कार्यों में जुटी हुई है। आमजन के सहयोग से नगरपालिका के पास भगवान विश्वकर्मा मंदिर और भवन की स्थापना की गई है। समागम में सतपाल सिंह एमए ढाडी जत्था चंडीगढ़ की ओर से शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया गया।
इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य जत्थेदार सतपाल सिंह रामगढिय़ा, मुख्तयार सिंह, लवप्रीत सिंह खेहरा, शिव खन्ना, सतनाम सिंह, बावा सिंह, बलबीर सिंह, सरदार जागीर सिंह, जोगिंदर सिंह बेदी, जसवंत सिंह, जय गोपाल शर्मा, सोनू वर्मा, पार्षद योगेश लक्की पार्षद महिंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, सुरेंद्र पप्पू, शशि शर्मा, पार्षद गीता डाबर, भाजपा मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, जगपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।