न्यूज़ डेक्स इंडिया
जोधपुर । जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बेरी गंगा वन क्षेत्र स्थित पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन का अवलोकन किया और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने स्मृति वन में प्रगतिरत पौधारोपण कार्य का अवलोकन कर वहां अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए और कहा कि इससे वहां पक्षियों की आवक बढेगी।
श्री गुप्ता ने स्मृति वन में वाकिंग ट्रैक, माउंटेन ट्रैकिंग के लिए ट्रैक, नैसर्गिक कुंड (पौंड) बनाने के निर्देश दिए।
जोधपुर विकास प्राधिकरण के निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री महेंद्र सिंह पंवार ने जिला कलक्टर को जानकारी दी कि प्राधिकरण द्वारा पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन की बाउंड्री वॉल एवं गेट के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है।
अवलोकन के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री जयनारायण मीना, जिला वन अधिकारी श्री अजीत उचेयी, अधीक्षण अभियंता श्री राकेश परिहार, सहायक अभियंता श्री सुरेन्द्र विश्नोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।