न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के मंत्रीमंडल की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सचिवालय में शुरु हो चुकी है। इस बैठक में करीब 14 प्रस्ताव रखे जाएंगे।ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल वसूलने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। पेंशन लेने के लिए विधवाओं की सालाना आय सीमा बढाकर 3 लाख तक करने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए 3 स्टेट पुलिस अवार्ड शुरू करने का फैसला लिया जा सकता है। वहीं आउटस्टेंडिंग स्पोर्टस पर्सन पॉलिसी के तहत ग्रुप “ए” ग्रुप “बी” और ग्रुप सी से जुड़े पदों को लेकर नियमों में बदलाव किए जाने को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।साल 2019 की लॉजिस्टिक वेयरहाउसिंग और रिटेल पॉलिसी और स्टेट कैरिज स्कीम – 2016 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी फैसला हो सकता है। गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के चुनाव के नियम बनाने के फैसले को भी मिल मंजूरी सकती है।