मंगलवार को चंडीगढ़ में रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी की संयुक्त प्रेसवार्ता,पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई भी रहे मौजूद
सीईटी के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा और राज्य में पक्की नौकरी नहीं-सुरजेवाला
हरियाणा सरकार पोर्टल खोल रही है और यहां का युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं-सुरजेवाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में किस तरह की सरकार है,सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नाम की सरकार, युवा बेरोजगार के हालात है। यह सरकार सलोगन देने में माहिर है। देश में मोदी की सरकार पूरी तरह से फेल है।कहां तो देश के बेरोजगारों को दो करोड़ रोजगार सालाना देने का दावा किया गया था,लेकिन अब आलम ये है कि खुद प्रधानमंत्री को आखिरी साल में जाकर 70 से 71 हजार रोजगार के कार्ड खुद देने पड़े दिखाने के लिए। उन्होंने सवाल उठाया कि कहां गए वे दावे,जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए थे।
मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रेस वार्ता को रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने संयुक्त रुप से किया,जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, विधायक प्रदीप चौधरी, शमशेर गोगी और रेनू बाला,हरियाणा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, रामकिशन गुर्जर व अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
यहां सैलजा ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह सरकार युवाओं के लिए अभिशाप है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। लाखों युवा ठोकरें खाने को विवश है और हरियाणा में 2 लाख पद खाली पड़े हैं।वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह हवा हवाई सरकार है। इस समय देश में बेरोजगारी बड़ा पहलू है।सीईटी के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा और राज्य मं पक्की नौकरी नहीं है।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पोर्टल खोल रही है और यहां का युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं।