न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोपों को झेल रही थानेसर नगर परिषद में बुधवार को मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने दस्तक दी है। थानेसर शहर के कृष्णा गेट स्थित थानेसर नगर परिषद के कांप्लेक्स में छापेमारी की सूचना मिली है। कर्मचारियों को पता चला कि जो टीम यहां कार्रवाई के लिए पहुंची है वह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की है। टीम ने आते ही दफ्तर के कागजातों को खंगालना और परिषद की रोजाना कार्रवाई संबंधित जानकारी ली। दफ्तर के कर्मचारी इसे रुटिन जांच का हिस्सा बता रहे हैं,वहीं थानेसर नगर परिषद संबंधित मामलों को लगातार उजागर करने वाले कांग्रेस और जेजेपी का एक खेमा इस कार्रवाई को होता देख काफी उत्साहित दिख रहा है। थानेसर नगर परिषद सफाई व्यवस्था से लेकर टेंडर और प्रापर्टी आईडी से लेकर टैक्स संबंधित मामलों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। यहां भारी अनियमितताओं की शिकायतों का बड़ा पुलिंदा तैयार कर सरकार को भेजा गया है। आज की कार्रवाई में लोगों के आरोप सही हैं या नगर परिषद की कार्रवाई,यह स्पष्ट होगा या नहीं,इस पर भी लोगों की नजर है। मीडिया कर्मी अभी गेट के बाहर खड़े होकर टीम के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं,ताकि कार्रवाई की अधिकारिक रुप से जानकारी हासिल हो सके। थानेसर नगर परिषद में अभी टीम की कार्रवाई जारी है और स्टाफ से जानकारी हासिल की जा रही है।