न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 16 नवंबर। श्री महादेव गौशाला बाहरी, थानेसर, कुरुक्षेत्र की संचालक महादेव सेवा समिति ने अपनी गौशाला के गौ सेवकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया । प्रत्येक गौ सेवक को मिठाई का डिब्बा और नगद धनराशि देकर उनका अभिनंदन किया गया । गौशाला के प्रधान बृज मोहन गुप्ता ने कहा कि गौ सेवा अत्यंत सराहनीय कार्य है । यह भगवान की कृपा से ही मिलता है ।समिति के महासचिव गुलशन कुमार ग्रोवर ने कहा कि गौपालन भगवान श्री कृष्ण का कार्य है । जो व्यक्ति इस कार्य को करता है वह भगवान का कार्य करता है और भगवान स्वयं उस के सभी कार्य पूर्ण करते हैं । अतः गौपालकोंं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है ।
चेयरमैन सी पी गुप्ता ने कहा कि अच्छे गौपालकों के कारण ही श्री महादेव गौशाला, बाहरी का नाम नगर की अच्छी गौशालाओं में शामिल है । सम्मानित होने वाले गौ सेवकों में अवतार, कुलवंत सिंह, विजय कुमार, नरेश कुमार, कुलदीप शर्मा, जसबीर, किरत सिंह इत्यादि थे । इस अवसर पर समिति के संरक्षक मंगतराम मेहता, चेयरमैन सी पी गुप्ता, उप प्रधान एवं हरा चारा प्रभारी सरदार गुरबख्श सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, दूध प्रभारी अनिल शर्मा, स्वच्छता प्रभारी जसविंद्र कौशिक इत्यादि उपस्थित थे ।