न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल के डाक्टरों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन पार्थ ब्लड सैंटर में किया जा रहा है। एक जुलाई डॉक्टर डे से आयोजित इन शिविरों में अभी तक 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया कि एक जुलाई से शुरु हुआ शिविर 9 जुलाई तक लगातार चलेगा। ब्लड बैंक की तरफ से जिस रक्त ग्रुप की डिमांड की जाती है उस दिन उसी ब्लड ग्रुप का कैंप लगाया जाता है। अभी तक ओ पॉजिटिव व बी पॉजिटिव ब्लड, एबी पॉजिटिव ग्रुप का कैंप लगाया गया। इन कैंपों में बिंटू, विक्रमजीत, गुरदयाल सिंह, अवतार सिंह, तरुण वधवा, विजय, रवि व प्रदीप कुमार सहित अब तक 15 रक्तदाता द्वारा रक्तदान किया गया है।
समिति के प्रदेश प्रवक्ता तरुण कुमार व जिला महासचिव सुखविंद्र सिंह ने बताया कि ये शिविर लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में अपनी पूरी निष्ठा, मेहनत, ईमानदारी से कार्य करने वाले डॉ गुरप्रीत सिंह, डॉ विनोद कुमार, डॉ गौरव चावला, डॉ सुरेंद्र मढान, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ अनुपमा सैनी, सीटीओ कर्मवीर सैनी को समर्पित है। समिति का उद्देश्य है कि रक्त की कमी से कभी किसी जरुरतमंद को जूझना न पडे। रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 जुलाई को पेहवा में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रामेश्वर सैनी ने बताया कि गर्मी के दिनों में रक्त की भारी कमी रहती है और इन दिनों में रक्त की मांग भी बढ़ जाती है। उन्होंने रक्तदाताओ से आह्वान किया कि इन शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि किसी भी रक्तदाता की जान रक्त की कमी में ना जाए।