भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया ने दी पुष्पांजलि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहा कि महान व्यक्तित्व के धनी बाबू जगजीवन राम को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए । भाजपा नेता कटारिया ने आज देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 37पुण्यतिथि पर पुष्पाजंलि व्यक्त करते हुए कहा कि बाबू जी एक महान भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में अछूतों और दलितों के राजनीतिक, सामाजिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए है, जिन्हें दुनियाभर के दलित पिछड़े कभी भुला नही सकते है। कटारिया ने कहा कि देश के पूर्व उप – प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम ने अपने राजनीतिक जीवन में कोई भी छोटा बड़ा चुनाव कभी हारे नहीं है देश के अहम मुख्य मंत्रालयो जैसे- श्रम रोजगार , संचार, रेल ,खाद्य ,सहकारिता मे अपने कार्यो से सर्वश्रेष्ठ बने ऐसे महापुरुष दलित समाज के ही नहीं देश के धरोहर है उनकी समाज के प्रति उनकी कर्मठता, महानता ने उन्हें महापुरूषों की भूमिका में अग्रणी स्थान दिया है जगजीवन राम को भारत रतन सम्मान मिलना चहिये। इस अवसर पर रामकुमार मांडे, किरण पाल, जोगिंदर बैरागी, राहुल सुविधा, संदीप गाबा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।