प्रधानमंत्री के पंच प्रणों की थीम पर होगे मेघा कार्यक्रमः नवीन आहूजा
युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर जिला परिषद भवन में आयोजित हुई बैठक
सीईओ जिला परिषद ने आयोजन की तैयारियों के लिए नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारियों व एनजीओ तथा कमेटी के सदस्यों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा अमृत काल में युवा उत्सव जुलाई माह में मनाया जाएगा। इस उत्सव में प्रधानमंत्री के पंच प्रणों की थीम पर मेघा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में कविता लेखन, पैंटिंग प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वीरवार को जिला परिषद के भवन में नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक द्वारा कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा ने की। इस बैठक में अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले मेघा कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। इस कार्यक्रम के नोडल नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक ओमकार स्वामी को बनाया गया है। उन्होंने बैठक में बताया कि जो भी कार्यक्रम हो वह भव्य रूप से होना चाहिए। प्रतिभागियों को कोई दिक्कत न आए इसका विशेष प्रबंध किया जाए। सीईओ जिला परिषद ने आयोजन की तैयारियों के लिए नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारियों व एनजीओ तथा कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में 15 से 29 साल के युवा भाग ले सकेंगे। इस उत्सव में कविता लेखन, पैंटिंग प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के पंच प्रणों पर आधारित होगी जिनमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाना, अपनी विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना शामिल है।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएगे। एक युवा एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतिभागी यमुनानगर जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में कम से कम 30 विद्यार्थी भाग ले सकेंगे जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम में 100 व भाषण प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी भाग लेंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। कविता, पेंटिंग व मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये, दूसरा 750 रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये तथा भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, दूसरा 2000 रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रुपये व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, दूसरा 2500 रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1250 रुपये होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जजमेंट कमेटी का फैसला अंतिम होगा। इसके लिए नियम निर्धारित किए गए है और सभी नियमों के बारे में प्रत्येक प्रतिभागी को जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर जिला सूचना, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. सुनील बसताड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, एपीआरओ मनोज पाण्डेय, जीएनजी कॉलेज से डॉ. दर्शन लाल, एनजीओ से शशि गुप्ता, समाजसेवी वाईआर जौहर उपस्थित थे।