कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कल करेगें उद्घाटन
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। 30वां आम मेला 7 से 9 जुलाई तक पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन निगम तथा उद्यान विभाग सहित जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 300 से अधिक आम आम की किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह जानकारी आज हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक, नीरज कुमार, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और बागवानी विभाग के निदेशक डॉ. अर्जुन सैनी द्वारा रेड बिशप कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई। पर्यटन निगम के एमडी नीरज कुमार ने बताया कि मेले का उद्घाटन 7 जुलाई को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल द्वारा किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता 8 जुलाई को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। 9 जुलाई को समापन समारोह के दौरान पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेगें।
जिला प्रशासन का रहेगा पूर्ण सहयोग – उपायुक्त
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए बताया कि मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि कार्यक्रम के लिए चार पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुचारू यातायात प्रवाह और लोगों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया हैं। उन्होंने कहा कि पंचकुला और आसपास के क्षेत्रों के नागरिक अपने परिवार सहित आए और मेले का आनंद लें।
इस अवसर पर आम मेले के एक कलेडर का भी विमोचन किया गया।
उद्यान विभाग के निदेशक डॉ. अर्जुन सैनी ने मेले में विभिन्न गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। यह बताया गया कि आम मेले में आने वालों को आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन, शिल्प बाजार और एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट का आनंद मिलेगा। बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिससे मेला सभी आयु समूहों के लिए एक सुखद अनुभव बन जाएगा। मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और अपनी आम की किस्मों का प्रदर्शन करेंगे।
विभिन्न राज्यों के आम उत्पादकों से आम की विभिन्न किस्मों की 4,000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त होने की संभावना है। प्रत्येक दिन शाम 6ः30 बजे से प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उल्लेखनीय प्रदर्शनों में नवदीप वडाली (इंडियन आइडल फेम) 7 जुलाई को, एच.पी. पुलिस ऑर्केस्ट्रा 8 जुलाई को और 9 जुलाई को प्रभ गिल का लाइव प्रदर्शन होगा। इस दौरान एडीसी पंचकूला वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पुनिया और पर्यटन, उद्यान विभाग और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।