Table of Contents
हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के अध्यक्ष पवन पहलवान ने ब्राह्मण समाज की युवा शक्ति से की अपील
ब्राह्मण समाज व हिंदुओं के देवी देवताओं और परंपराओं पर जिस प्रकार की टिप्पणी पूर्व सांसद सैनी ने की,उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे
जिस तरह की बयानबाजी राजकुमार सैनी पिछले नौ वर्षों से कर रहे हैं उसके पीछे कोई और ताकत कर रही है काम हैः नरेंद्र शर्मा निंदी
सामाजिक तानाबाना और भाईचारे को तोड़ने का हो रहा है प्रयास,यह सहन नहीं होगाः शर्मा
पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने सरकार से मांग की ब्राह्मण समाज ने
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पूर्व सांसद राज कुमार सैनी को मूर्ख नेता बताते हुए ब्राह्मण समाज के कई संगठनों ने आज एकमत होकर सैनी का मुंह काला करने वाले को नकद पुरस्कार और हर तरह से सुरक्षा सहयोग देने की घोषणा कुरुक्षेत्र के सन्निहित तीर्थ पर स्थित हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास में की। इस मौके पर हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के अध्यक्ष पवन पहलवान,अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी,श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा सहित काफी संख्या में ब्राह्मण नेता मौजूद रहे। शुक्रवार को धर्मशाला के कांफ्रैस रुम में आयोजित इस बैठक में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की बयानबाजी के खिलाफ ब्राह्मणों का जमकर गुस्सा फूटा। पवन पहलवान ने यहां अलग अलग संगठनों के प्रतिनिधियों को बताया कि रोजाना ब्राह्मण समाज के युवा उन्हें फोन करके राज कुमार सैनी के रवैए और उसकी बयानबाजी पर गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। आज इस बैठक में इन प्रतिनिधियों से सलाह के बाद उन्होंने घोषणा की है कि राज कुमार सैनी सरीखे जो भी असामाजिक तत्व इस तरह का एजेंडा चलाकर अपनी अपने आप को प्रमोट करने की चाह रखते हैं,उनको करारा जवाब दिया जाएगा। फिर चाहे वह किसी जाति धर्म का व्यक्ति क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि संघर्ष करना ब्राह्मणों के लिए नई बात नहीं है,ब्राह्मण समाज की श्रेष्ठता किसी इस समाज के किसी एक दो या चुनिंदा लोगों से नहीं,बल्कि इस समाज के अनगिनत महापुरुषों और कर्मयोगियों से है। इस सम्मान पर संकीर्ण मानसिकता के लोगों द्वारा प्रहार करने का सिलसिला पुराना है,लेकिन इस तरह के तत्वों इलाज करने का इतिहास भी ब्राह्मण समाज उतना ही पुराना है। पवन पहलवान ने कहा कि हमारा ध्येय किसी को आघात पहुंचाना नहीं है,लेकिन जो समस्त ब्राह्मण समाज के सम्मान और गौरव पर प्रहार करेगा,उसे सबक सिखाना भी उनके समाज का नैतिक कर्तव्य बनता है।
अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि राजकुमार सैनी जिस तरह की बयानबाजी करते हैं उसमें उनकी केवल जुबान का इस्तेमाल हो रहा है,जबकि इसके पीछे कोई और ताकत काम कर रही है,मगर उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि जो व्यक्ति मंत्री,सांसद रहने के अलावा उद्योग चलाता हो,उसके पास इतना भी दिमाग नहीं है कि वह जिस लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीत कर सांसद बना था,वहां सैनी और दूसरे सामुदाय के वोटरों के अलावा बड़ी संख्या में ब्राह्मण और जाट सामुदाय ने भी उन्हें वोट देकर संसद भेजने का काम किया था,लेकिन वह पहले जाट समाज और अब ब्राह्मण समाज के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजकुमार सैनी ने समाज में जिस तरह से दरार डालने की चाहत पाल रखी है,उसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है,यही कारण है कि आज उनका राजनीतिक करियर हाशिए पर है और इस तरह की बयानबाजी करके वह सुर्खियों में रहने का आदि हो चुका है। नरेंद्र शर्मा निंदी ने राजकुमार सैनी के परिवारवालों से भी अपील की कि उसे किसी मनोचिकित्सक पर ले जाकर इलाज कराए,वरना ब्राह्मण समाज ने आज उसका अच्छा इलाज करने की ठान ली है। उन्होंने यह तक दावा किया कि उन्हें पूरा यकीन है कि जो इस बार राजकुमार सैनी के दिमाग का इलाज ब्राह्मण समाज की युवा शक्ति जरुर कर देगी।
श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने कहा कि पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने एक वीडियो में दिए गए संदेश में कहा है कि जो भी वह बयानबाजी कर रहे हैं,अगर उसमें झूठ है तो ब्राह्मण समाज का कोई भी विद्वान उनके सामने आए और उनसे इस बात खुली बहस कर ले। उन्होंने रामपाल शर्मा ने कहा कि यह तो उन्हें पहले से पता था कि राजकुमार सैनी मूर्खतापूर्ण बातें करने के महारत रखते हैं,मगर राजकुमार सैनी को कम से कम इस बात का ज्ञान तो होना ही चाहिए कि भारत देश ही नहीं,बल्कि दुनिया के किसी भी देश में मूर्खों से बहस की परंपरा नहीं है। वह ठुकराए हुए व्यक्ति हैं। आज तक जिस दल में रहे,वहां से ठुकराए गए हैं। संस्कार और संस्कृति और अपने गौरवशाली इतिहास का बखान करने वाली पार्टी भाजपा ने उन्हें 2014 में पता नहीं कौन सी प्रतिभा देखकर टिकट दिया था,लेकिन उन्हें राजकुमार सैनी की करतूते देखकर यह अंदाजा हो गया था कि 2019 में अगर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा तो बड़ा जोखिम होगा,इसी वजह से सैनी पहले ही अपनी अलग राजनीतिक दुकान खोल चुके थे,जिसका कोई सदस्य या पदाधिकारी तो दूर खुद राजकुमार सैनी एमपी या एमएलए तो दूर एक अदद एमसी तक का चुनाव नहीं जीत सके। अब खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचने वाली स्थिति राजकुमार सैनी की बनी हुई है।उन्होंने दो टूक कहा कि या सैनी अपनी हरकतों से बाज आएं,वरना आज जो घोषणा हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के अध्यक्ष पवन पहलवान ने की है,उसके बाद अपना इलाज कराने के लिए तैयार रहें। इस मौके पर नौजवान सभा के अध्यक्ष अशोक पहलवान,हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान श्यामलाल,संरक्षक रमेश शर्मा,डा.धर्मपाल शर्मा, हरिराम,शिव शंकर,प्रवीण शर्मा,देसराज,बलबीर शर्मा,रामकुमार, अमित शर्मा,विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर ब्राह्मण समाज ने राज्य सरकार से मांग की है कि पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।