न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा लोहा व्यापार संघ कार्यकारिणी की बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई। जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष नितिन मित्तल और संजय गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में हरियाणा प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल हुए। बैठक में हरियाणा लोहा व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने राज्य भर से आए व्यापारियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की तथा बताया कि लोहा व्यापार का अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान है।
कार्यक्रम में कामधेनु सरिया मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, कामधेनु लिमिटेड गुरुग्राम के डी.जी.एम. विवेक माहेश्वरी मुख्य अतिथि रहे। माहेश्वरी ने सभी पदाधिकारियों एवं भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कामधेनु कंपनी देश की अग्रणी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो देश के सभी राज्यों में अपनी युनिट चला रही है।
उन्होंने इस कंपनी का उत्पादन एवं बिक्री 3 लाख टन प्रति माह है। कंपनी मे 8 हजार डीलरों का नेटवर्क काम करता है जिन्हें कंपनी अपने उत्पादन में से लाभांश एवं अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कंपनी के साथ 25 वर्षों से जुड़े व्यापारियों को सम्मानित किया। मुख्य शाखा की असिस्टेंट मैनेजर बिंदु तोमर, सीनियर मैनेजर सुशील पांडे, अंबाला से राजीव मित्तल, वर्णित जैन, संजीव मित्तल, करनाल से मोहित गुप्ता, विनय, असंध से दिनेश व आशुतोष सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए।