न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। राजपूत सभा करनाल की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 8 करनाल में किया गया। इस बैठक में राजनीतिक विषयों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। राजपूत समाज 4 लोकसभा क्षेत्रों में एवं 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव परिणाम को पूरी तरह से प्रभावित करने में सक्षम है लेकिन आज तक किसी भी राष्ट्रीय दल ने राजपूत समाज को एक भी लोकसभा या राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। ऐसा शायद इसलिए हुआ कि राजपूत समाज अपनी शक्ति व सामर्थ्य का प्रदर्शन करने से कहीं न कहीं चूक गया है। हम राष्ट्रभक्त समाज होने के नाते हिंसात्मक व उग्र आंदोलनों में विश्वास नहीं रखते। शायद यही कारण है कि सभी राजनीतिक दल हमें गंभीरता से नहीं लेते हैं व हमारी अपेक्षा करते हैं।
राजपूत समाज ने हमेशा सर्वोच्च बलिदान देकर राष्ट्र की रक्षा की है और यह उसी का नतीजा है कि भारत वर्ष अपनी संस्कृति व सभ्यता को इस्लाम के प्रभाव से बचा पाया। पिछले कुछ चुनावों में राजपूत समाज ने पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया परंतु बदले में राजपूत समाज को भारतीय जनता पार्टी ने ज्यादा कुछ नहीं दिया। कार्यकारिणी सभा में यह प्रस्ताव पास किया गया कि अब हमें अपने हको और अधिकारों की लड़ाई संगठित होकर मजबूती से लड़नी होगी और जो भी राष्ट्रीय पार्टी हमारे समाज को ज्यादा से ज्यादा लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की टिकट देगी, समाज उसी पार्टी का साथ देगा।कर्नल देवेंद्र सिंह वीर चक्र, डॉक्टर एनपी सिंह ,कुलदीप सिंह नंबरदार ,बृजपाल राणा एडवोकेट, तेजपाल राणा रामपाल राणा , ओमवीर राणा प्रदीप राणा ,भूपेंद्र राणा ,मान सिंह राणा, भूप सिंह राणा, प्रवीण राणा, अजमेर पवार, प्रदीप राणा एडवोकेट, गौरव राणा अरडाना सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।