युग पुरूष परमानंद जी महाराज ने पूरन यादव को बनाया सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा का संयोजक
न्यूज डेक्स संवाददाता
गुरुग्राम। साध्वी ऋतभरा के गुरू युग पुरूष महाराज स्वामी परमानंद गिरी जी जोकि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी हैं की अध्यक्षता में शनिवार को 7-एन ब्लॉक कम्यूनिटी सेंटर महफिल गार्डन, गुरुग्राम में भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में उनके परम स्नेही शिष्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी ज्योर्तिमयानंद गिरी जी महाराज भी उपस्थित रहे। इस मौके पर परमानंद गिरी जी महाराज ने गोसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव को भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का संरक्षक घोषित किया, वहीं चुन्नी ओढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद भी आशीर्वाद दिया। बैठक में सात दिवसीय भागवत पुराण कथा का आयोजन 27 नवंबर से 30 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया गया।
गो सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने बताया कि युग पुरूष परमानंद जी महाराज और महामंडलेश्वर ज्योर्तिमयानंद जी महाराज के सानिध्य में भागवत कथा का आयोजन सेक्टर-29 लेजरवैली पार्क में किया जाएगा। बैठक में स्वामी जी ने भक्तों को कथा के सफल आयोजन के दायित्व भी सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी परमानंद जी महाराज ने बैठक में कथा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भागवत कथा अमृत का श्रवण करना चाहिए। कथा श्रवण करने से मानव जीवन में संस्कार का उदय होता है। जीवन में कितनी भी विकट परिस्थिति क्यों ना हों मुनष्य को अपना धर्म व संस्कार नहीं छोड़ना चाहिए।
स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि भागवत पुराण में ईश्वर ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से जो आदर्श प्रस्तुत किया, उसे हर व्यक्ति को ग्रहण करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन मूल्यों के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ अपने कर्तव्य को भी समझा जा सकता है। भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है।
पूरन यादव ने बताया कि युग पुरूष परमानंद जी महाराज का शनिवार को गुरुग्राम आगमन पर शिष्यों और अनुयाइयों ने उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अखंड परम धाम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश बाबू गोयल, उपप्रधान सोनेलाल कश्यप, जनरल सेकेटरी रघुनाथ शर्मा, रामनरेश राय, महफिल गार्डन आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट अशोक कुमार गुलिया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, गौभक्त हीरा लाल उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने कथा के आयोजन में पूरा-पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।