न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। गुरुग्राम निवासी अरूण यादव को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्केटिंग कमिशन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस बाबत बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल हेमंत कुमार कलिता ने अधिकारिक पत्र जारी किया है। मार्केटिंग कमिशन के वाइस चेयरमैन नियुक्त करने पर अरूण यादव ने बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह, मार्केटिंग कमिशन के चेयरमेन देबोजो महर्षि , सेकेटरी जनरल हेमंत कुमार कलिता और डायरेक्टर कर्नल अरुण मलिक का आभार जताया है। श्री यादव ने कहा कि फेडरेशन ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
अरूण यादव ने बताया कि भारतीय मुक्केबाजी का लगातार विकास हो रहा है और विशेषकर हरियाणा के मुक्केबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में विश्व चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों सहित प्रतिष्ठित आयोजनों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत में मुक्केबाजी की बड़ी शानदार प्रतिभा है। अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्री यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि बॉक्सिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के लिए सेवा देने का मुझे मौका मिला, खेल और खिलाड़ियों के लिए वे अपना बेस्ट देने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य बीएफआई के साथ अपनी टीमों के प्रदर्शन के माध्यम से भारत के लोगों को गौरवान्वित करना है। हरियाणा प्रदेश की बॉक्सिंग प्रतिभाओं को भी उभारने का प्रयत्न करूंगा।