उपायुक्त ने ब्रहमसरोवर, ज्योतिसर तीर्थ पर चल रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए गुणवता पर फोकस रखने के निर्देश
अधिकारी निरंतर करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
आर्यन/ न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 नवंबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के सभी तीर्थों पर श्रीकृष्ण सर्किट के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करवाया जाए। इसके साथ-साथ तीर्थों पर सौंदर्यकरण व जीर्णोंद्घार के लिए प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री की गुणवता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ मंगलवार को देर सायं ब्रहमसरोवर व ज्योतिसर तीर्थ पर किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी।
इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने ब्रहमसरोवर, ज्योतिसर तीर्थ पर किए गए कार्यों को लेकर केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और विकास कार्यो को तेजी से करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ब्रहमसरोवर पर बनाए गए म्यूरल और अन्य पूरे हुए कार्यों का बारीकि से जायजा लिया।
इसके उपरांत ज्योतिसर तीर्थ पर करीब 1 करोड़ की लागत से बन रहे मुख्य प्रवेश द्वार, सरस्वती प्रदर्शनी व महाभारत थीम भवन के साथ-साथ करीब 30 करोड़ की लागत से बनने वाले अन्य भवनों के निर्माण कार्य का बारीकि से अवलोकन किया। इसके साथ ही कैफेटेरिया, शौचालयों, दुकानों और अन्य विषयों को लेकर चल रहे विकास कार्यों को भी देखा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 48 कोस के तीर्थों केा विकसित करने के लिए श्रीकृष्ण सर्किट के तहत बजट उपलब्ध करवाया गया है। इसलिए अधिकारी जहां-जहां विकास कार्य चल रहे है या करवाए जाने है, उन कार्यों को अति शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि तीर्थों पर किए जा रहे विकास कार्यों के दौरान जो निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जा रही है, वह उच्च गुणवता की होनी चाहिए।
अगर कहीं पर भी निम्रस्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कुरुक्षेत्र को पर्यटन व धार्मिक नगरी के रुप में जाना जाता है, इसलिए अधिकारी इस नगरी की पर्यटन व धार्मिक महता को समझते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठïा से काम करना सुनिश्चित करेंगे। केडीबी के अधिकारी निरंतर विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे और सभी कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, एक्सईन अमित मनोचा, केडीबी के एसडीओ राजीव शर्मा, जेई अमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।