बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों को दुरुस्त रखेंगे अधिकारी:शांतनु
सरस्वती नदी क्षेत्र के आसपास स्थित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से सचेत रहने की अपील, प्रशासन बरसाती पानी पर रख रहा है निरंतर नजर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सिंचाई विभाग के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी अपने-अपने विभागों से संबंधित बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों को दुरुस्त रखें। इस मानसून सीजन में आने वाले आगामी दिनों में भी भारी बरसात होने की संभावना है। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त शांतनु शर्मा रविवार को खेड़ी मारकंडा क्षेत्र में सरस्वती नदी पर बरसात के पानी का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह, बोर्ड के एसई अरविंद कौशिक सहित अन्य अधिकारियों ने सरस्वती नदी में बढ़ रहे बरसात के पानी का जायजा लिया।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अत्याधिक बरसात के कारण सरस्वती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसलिए सरस्वती नदी के आसपास के क्षेत्र के लोग पूरी सावधानी बरते ताकि बरसात के पानी के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके। प्रशासन द्वारा बरसात के पानी से प्रभावित सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और बरसाती पानी के निकासी के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिला प्रशासन की तरफ से सरस्वती चैनल के साथ लगती सरस्वती कॉलोनी, गांधी नगर, कीर्ति नगर, खेड़ी मारकंडा, डीडी कॉलोनी, हरि नगर, पिपली के निवासियों से अपील भी की जा रही है कि नदी के जलस्तर पर निरंतर नजर रखे और अपने सामान, संपति इत्यादि का ध्यान रखे ताकि बरसाती पानी के कारण होने वाली किसी अनहोनी को टाला जा सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन क्षेत्रों में सफाई की जरूरत है, उन-उन क्षेत्रों में सफाई करवाना सुनिश्चित करे। जिले के सभी विभाग अपने अधीनस्थ ड्रेन, नाले-नालियों की मुरम्मत, सफाई के कार्यों को पूरा करें। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने कहा कि सरस्वती नदी की कैपेसिटी 200 क्यूसिक लीटर की है, लेकिन इस समय सरस्वती नदी में करीब 500 क्यूसिक लीटर पानी आ रहा है। इस प्रकार बरसात के दौरान खेतों में जमा सारा पानी सरस्वती नदी में आ रहा है, जिससे यह नदी क्षेत्र के बरसाती पानी निकासी में सबसे अहम योगदान अदा कर रही है। इस मौके पर सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।