एमएससी फिजिक्स में 1941, गणित के लिए 1926 व एमएससी जूलोजी के लिए 1536 आवेदन
एमएससी बॉटनी में आवेदनों की संख्या 1385, एमकाम में 1125 से अधिक आवेदन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 नवंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में सत्र 2020-21 के लिए इस बार 17 नवम्बर सायं 4 बजे तक देशभर से 59000 से अधिक आवेदकों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आनलाईन आवेदन किया है। खासबात यह है कि इस बार दाखिले के लिए साईंस फैकल्टी व प्रोफेशनल कोर्स विद्यार्थियों की पहली पसंद हैं। विश्वविद्यालय के आईटी सेल इंचार्ज प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय मे एमएससी फिजिक्स में 1941 लोगों ने ऑनलाईन आवेदन किया है। इसके साथ ही एमएससी जूलोजी के लिए 1536, एमएससी गणित के लिए 1926, एमएससी बॉटनी में 1385 आवेदकों ने आवेदन किया है।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि आईटी सेल के अनुसार एमएससी बायो कैमिस्ट्री के लिए 377, एमएएससी कैमिस्ट्री मैथेमैटिकल स्ट्रीम दो वर्ष के लिए 1189, एमएससी नान मैथेमैटिकल स्ट्रीम दो वर्ष के लिए 1116, एमएएससी कम्प्यूटर साईंस के लिए 304, एमएससी जियोग्राफी के लिए 706 आवेदकों ने आवेदन किया है।
डॉ. दीपक राय बब्बर के अनुसार एमकाम के लिए 1125, राजनीति शास्त्र विभाग में 755, एमए मनोविज्ञान में 501, एमए लोकप्रशासन में 281, एमए सोशोलॉजी में 342, एमएससी फोरेंसिक साईंस में 430, एमएससी पर्यावरण में 413, बीए जनसंचार में 478, बीएससी ग्राफिक्स एनिमेशन में 260, बीएससी मल्टीमीडिया में 198, एमए जनसंचार एवं पत्रकारिता में 166 व एलएलएम में 473 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है।