न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद,17 नवंबर। भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक मंगलवार को नई अनाज मंडी में मीडिया प्रभारी राकेश कुमार बैंस की अध्यक्षता में हुई। जिसमे 26 नवम्बर को दिल्ली कूच को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में राकेश बैंस ने बताया कि 25 नवम्बर को भाकियू कार्यकर्ता शम्भु बार्डर से चलकर 26 नवम्बर एजुकेशन सिटी सोनीपत पहुंचेगें। उन्होंने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ किसानों में भारी रोष है इस रोष के चलते किसान भारी संख्या में दिल्ली कूच करेंगे।
इस मौके पर ब्लॉक प्रधान हरकेश खानपुर ने कहा गांव-गांव में कमेटियां बनाकर प्रचार किया जाएगा और ट्रैक्टर पर अपना खाने का सामान व अन्य सामान लेकर किसान खुद चलेंगे। इस मौके पर कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामू माजरा ने कहा गांव गांव में सभी की ड्यूटी लगा दी गई है और भारी संख्या में किसान इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं और भारी संख्या में दिल्ली कूच करेंगे।
इस मौके पर देशराज रावा, सुखचैन सिंह पाडलू, बलविंद्र सिंह दामली, बलविंद्र सिंह नलवी, पवन बैंस, अर्जुन भिंडर रामनगर, बिन्द्र जन्धेड़ी, परवीन्द्र यारी, बलवान मदनपुर, पंकज हबाना, बलकार कातलारी, रामपाल चढूनी, अरुण चढूनी, हरबंस कलसानी, अशोक मक्कड़, मुख्तयार सिंह, कुलदीप बीबीपुर सहित सैंकडों किसान मौजूद थे।