विधायक ने मांगों को पूरा करने व समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 30 कुरुक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों प्रधान डा. केवल कृष्ण, उप प्रधान सरदार इन्द्र सिंह, महासचिव प्रेम सिंह, सह सचिव जोगिंदर सैनी, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार रोहिल्ला ने विधायक सुभाष सुधा से विशेष मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक सुभाष सुधा एवं युवा नेता साहिल सुधा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कई वर्षों से सेक्टर 30 का विकास करवाया है। उन्होंने पूर्व प्रधान सुरेश कुमार को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सेक्टर 30 में सर्वाधिक विकास कार्य हुए।
उन्होंने कहा कि डा. केवल कृष्ण सेक्टर 30 के विकास कार्यों के लिए हमेशा लगे रहते हैं। विधायक सुभाष सुधा ने प्रधान द्वारा रखी गई मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही सेक्टर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण होगा और मंदिर के लिए जगह विभाग से दिलाई जाएगी। विधायक ने कहा कि उमरी चौक पर लॉन्ग रूट की बसों के ठहराव के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही जलघर के साथ लगते चौक को सीधा करवा कर उस पर भारत माता चौक बनवाया जाएगा। प्रधान एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने सुभाष सुधा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प. सुरेश कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, नसीब सिंह रोड़, जय किशन शर्मा, हसला के राज्य उप प्रधान डा. तरसेम कौशिक, रामदेव सैनी, पूर्व प्रधान रामफल शर्मा, तेजपाल सिंह, डा. रमेश कुमार, कृष्ण शास्त्री, टेकचंद, सुरेंद्र मोहन शर्मा, रामनिवास शर्मा, दुष्यंत बक्शी, सुरेंद्र कुमार मढ़ान, हरि कृष्ण शर्मा, विनय कुमार गांधी, राजपाल, संजीव कुमार, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।