न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,17 नवंबर। गांव लुखी के डीएवी पब्लिक स्कूल में शुगरकेन बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य जसविंद्र खैहरा का जोरदार स्वागत किया गया। यहां पहुंचने पर विद्यालय के प्रिंसीपल गजेंद्र शर्मा व अन्य ने जसविंद्र खैहरा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रिंसीपल गजेंद्र शर्मा ने कहा कि जजपा नेता जसविंद्र खैहरा के शुगरकेन बोर्ड का सदस्य बनने से निश्चित रूप से ही किसानों को फायदा मिलेगा। जसविंद्र खैहरा जाने-माने विद्यार्थी नेता रहे हैं और विद्यार्थियों की हर मांग को पूरा करवाने का कार्य किया है।
विद्याथयों की समस्याओं को हल करवाने के साथ ही खैहरा की समाज में समाजसेवी की पहचान रही है। आए दिन किसी न किसी सामाजिक मुद्दे पर जसविंद्र खैहरा आमजन के साथ खड़े दिखते हैं। इस मौक़े पर डॉ जसविन्द्र खैहरा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा व जजपा सरकार द्वारा खूब विकास के कार्य किए जा रहे हैं। गठबंधन सरकार से हरियाणा प्रदेश की जनता खुश है। गठबंधन सरकार का एक वर्ष बेमिसाल रहा दृढ़ता के साथ सरकार चल रही है।
शुगरकेन बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य जसविंद्र खैहरा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा उनपर जो विश्वास जताया गया है, इस पर वे पूरा उतरेंगें। वहीं क्षेत्र के लोगों का द्वारा उनका जो सम्मान किया जा रहा है इसके लिए वे जनता के आभारी रहेंगें। खैहरा ने कहा कि वे बचपन से ही खेती से जुड़े हुए हैं और खेती के बारे में सब कुछ जानते हैं। उन्होने कहा कि गन्ना उत्पादकों व शुगर मिलों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। इस मौके पर प्यारे लाल, हीरा सिंह, नरायण सिंह, गुरमेज़ सिंह, जगदीश चन्द्र, सतपाल सिंह, करनैल सिंह, रणजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।