डा. जसविंद्र खैहरा ने मौके पर पहुंच करवाई ड्रेन की सफाई
ड्रेन में पान पत्ता फंसने से बढ़ रहा था खतरा, मशीन के माध्यम से करवाई सफाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। डेरे,गांव,कसबे और शहरों में बारिश के पानी ने हाय तौबा मचा रखी है,मगर मानसून शुरु होने से पहले की तैयारी कितनी कारगर साबित हो रही है,इसकी भी कलई खुल रही है। कुरुक्षेत्र में एक जगह तटबंध टूटने की सूचना,कई इलाकों में बाड़ जैसे हालात बने हुए हैं। अब सिस्टम चौकस दिख रहा है,क्योंकि आफत दहलीज के निकट खड़ी है। कई जगह अब ड्रेन सिस्टम की सफाई कराई जा रही है। सत्तारुढ़ दल जेजेपी के नेता ने आज खुद जेसीबी बुलाकर ड्रेन को साफ कराया। मगर जनता सवाल यह पूछ रहे हैं अब तक सिस्टम कहा सोया था भाई।
जाहिर है कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके चलते शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष लगातार विभिन्न गांवों में जाकर आमजन की बरसाती पानी की समस्या का निदान कर रहे हैं। इसी के चलते सोमवार सुबह डा. जसविंद्र खैहरा के मोबाईल पर ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव गलेडवा-मांगना ड्रेन में पान पत्ता फंसने से पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है, जिससे ड्रेन टूट सकती है। सूचना पाकर तुंरत डा. जसविंद्र खैहरा मौके पर पहुंचे और मौके पर जेसीबी को बुलाकर ड्रेन की सफाई का कार्य सुचारू करवाया। कुछ ही देर में डे्रन के पुल से बरसाती पानी का प्रवाह सुचारू हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। इस पर ग्रामीणों ने डा. जसविंद्र खैहरा का धन्यवाद किया।
डा. जसविंद्र खैहरा ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि बरसात ज्यादा होने के कारण हल्की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाकर रखें। कहीं भी पानी के प्रवाह रूकने की कोई खबर मिलती है तो तुरंत उससे संपर्क करें ताकि मौके पर पहुंचकर ड्रेन या सरस्वती के पानी के प्रवाह को सुचारू किया जा सके और नुकसान से बचा जा सके। डा. खैहरा ने कहा कि इस बार कुरुक्षेत्र जिला में बीते सालों के मुकाबले बरसात ज्यादा हो रही है। उनका प्रयास है कि पिहोवा हल्के में किसी भी स्थान पर किसी भी परिवार को कोई दिक्कत न आए। उन्होने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने आस पास ध्यान रखें, जहरीले जानवर बरसात के मौसम में पनप जाते हैं बच्चों को भी अपने घरों में रखें।