भारी बरसात से आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना आने दे अधिकारी:शांतनु
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के दिए आदेश, पटवारी व ग्राम सचिव को फील्ड में रहकर पल-पल की स्थिति पर नजर रखने के दिए निर्देश
लापरवाही नहीं होगी सहन, कुरुक्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में, निजी और सरकारी स्कूलों में आज भी रहेगी छुट्टी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि भारी बरसात को लेकर अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में रहकर प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि भारी बरसात से आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना आने दे और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास करें। इतना ही नहीं भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के आदेश दिए गए है। अहम पहलू यह है कि प्रशासन ने फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है और इस कंट्रोल रूम में रात्रि के समय लगभग 66 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा सोमवार को लघु सचिवालय एनआईसी कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर वीसी के माध्यम से उपायुक्त के साथ अहम बैठक कर विभागवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता के लिए एक एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न आए। इस वीसी में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जानकारी दी कि मारकंडा नदी में वर्ष 1978 में 256.4 मीटर पानी रिकॉर्ड किया गया था, जबकि इस समय 255 मीटर पर चल रहा है। अधिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए निचले इलाकों को खाली करवाया जा चुका है।
इसके उपरांत उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को लोगों की समस्याओं का समाधान करने और हर प्रकार की सहायता मुहैया करवाने के निर्देश दिए। वीसी के बाद उपायुक्त शांतनु ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे बारिश की अधिकता की संभावना के मद्देनजर किसी जरूरी कार्य के लिए ही घर से निकलें।
उन्होंने कहा कि नदियों में जलस्तर बढ़ने के चलते नागरिक नदी व नालों के पास न जाएं। बारिश के चलते प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन द्वारा खाने-पीने और स्वास्थ्य संबंधी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, इसलिए किसी भी तरह की समस्या के लिए नागरिक बाढ़ हेल्पलाइन नंबर 1070, 1077, 112, 0172-2545938 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी बुधवार तक तंज बारिश होने की संभावना है, इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी सिविल और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिहोवा-अंबाला सडक़ पर कुछ किनारों से मिट्टी खिसकने की सूचना मिली है, इसलिए इस पर नजर बनाए रखें और मिट्टी के कटाव को रोकें।
राजकीय और निजी स्कूल आज भी रहेंगे बंद
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि मंगलवार को भी भारी बरसात होने की संभावना है। इसलिए आमजन की सुरक्षा और हित को जहन में रखते हुए मंगलवार 11 जुलाई को भी सभी राजकीय और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इन सभी स्कूलों में छुट्टी रहेंगी। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
फ्लड कंट्रोल रुम में रात्रि के समय लगाई 66 कर्मचारियों की ड्यूटी
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा है कि फ्लड कंट्रोल रुम स्थापित करके 11 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक लगभग 66 अधिकारियों व कर्मचारियों की सायं 5 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के दिए आदेश
भारी बरसात को देखते हुए उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आदेश जारी किए है कि सभी अधिकारी हेडक्वार्टर पर रहना सुनिश्चित करेंगे, कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इन आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए है।
पटवारी और ग्राम सचिव फील्ड में रहकर देंगे पल-पल की सूचना
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आदेश जारी किए है कि सभी पटवारी और ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड में रहकर डयूटी देंगे और बरसाती पानी पर नजर रखेंगे तथा पल-पल की रिपोर्ट प्रशासन को देना सुनिश्चित करेंगे।