सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने किया बीबीपुर झील व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि ज्योतिसर से पिहोवा तक बरसाती पानी की निकासी के लिए सरस्वती नदी पर 3 बड़े पुल बनाए जाएंगे। इससे पहले जो पुल बने हुए है, उससे पानी की निकासी सुचारु रुप से नहीं हो पा रही है। इन पुलों का निर्माण करवाने के लिए एक प्रस्ताव सिंचाई विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजा जाएगा।
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने सोमवार को सिंचाई विभाग और बोर्ड के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक, एक्सईन मनीष बब्बर सहित अन्य अधिकारियों ने बीबीपुर झील, मुर्तजापुर, मुकीमपुरा आदि क्षेत्रों का दौरा किया। इन क्षेत्रों में सरस्वती नदी के माध्यम से पानी पहुंचा है और सरस्वती नदी पर बने हुए पुल से पानी की निकासी सुचारु रुप से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण पानी सरस्वती नदी के आसपास के क्षेत्रों में फैल जाता है। इसलिए बरसाती पानी की निकासी के लिए मुकीमपुरा, मुर्तजापुर और बीबीपुर में सरस्वती नदी पर 3 नए पुल बनाने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी पर तीनों गांवों में पुल बनाने का प्रस्ताव सिंचाई विभाग की तरफ से तैयार किया जाएगा और इस प्रस्ताव को अंतिम अनुमति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव पर अंतिम अनुमति मिलने के बाद सिंचाई विभाग की तरफ से पुलों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर लिया गया है और बरसात से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।