जयराम विद्यापीठ में हुई भगवान श्री राम भक्त हनुमान की विशेष सावन पूजा व हनुमान चालीसा पाठ
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सानिध्य एवं प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में शिव भक्तों एवं ट्रस्टियों के साथ नियमित महामृत्युंजय मंत्र जाप एवं सावन पूजन चल रहा है।
विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को ट्रस्टी के.के. कौशिक एवं राजेश सिंगला ने परिवार के सदस्यों के साथ विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सर्वकल्याण एवं विश्व शांति के लिए सावन अनुष्ठान पूजन किया तथा पवित्र शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया। इस मौके भगवान श्री राम भक्त हनुमान की भी पूजा की गई एवं ब्रह्मचारियों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ट्रस्टियों ने विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर विशेष सावन पूजन किया।
ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि सावन में भगवान शिव के परम भक्तों द्वारा पूजन का अलौकिक अवसर होता है। उन्होंने बताया कि सावन की शिव पूजा विशेष फलदायी होती है। सावन का महीना आते ही हर तरफ शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की लाइनें लग जाती हैं। ब्रह्मचारी ने कहा कि जो भी भोलेनाथ की पूजा पूरे मन से करता है उसकी हर मुराद पूरी होती है। भगवान शिव अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। इस अवसर पर पवन गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, खरैती लाल सिंगला, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, आचार्य राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री इत्यादि भी मौजूद रहे।