दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे राकेश तनेजा
कुछ माह पहले कुमारी शैलजा मीडिया एडवाइजर के रुप में शुरु की थी नई पारी
न्यूज डेक्स हरियाणा
फरीदाबाद,17 नवंबर। दो दशक तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे वर्तमान में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्षा कुमारी शैलजा के मीडिया एडवाइजर राकेश तनेजा के अकस्मात निधन के समाचार से मीडिया जगत और राजनीतिक दलों में भी शोक का वातावरण है। उन्हें चाहने वाले हर क्षेत्र में थे। मंगलवार को तनेजा की कोरोना और हार्ट फेल के चलते मृत्यु हो गई। मिलनसार प्रवृति व्यक्ति रहे तनेजा दैनिक भास्कर के बाद लंबे समय तक जी न्यूज के स्टार रिपोर्टर रहे।
एक साल पहले जी न्यूज के विशेष कार्यक्रम में बालीवुड स्टार तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के साथ सांड की आंख की प्रमोशन के दौरान तनेजा ठेठ हरियाणवी भाषा में बातचीत करते,इन सिने अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन पर नाचते झूमते दिखाई दिये थे। कुछ माह पहले ही उन्होंने जी न्यूज से जुदा होकर राजनीतिक मीडिया सलाहकार के रुप में नई पारी की शुरुआत की थी और हरियाणा में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली के दौरान वे काफी सक्रिय दिखे।
42 वर्षीय राकेश तजेना पिछले कई दिनों से परिजनों के साथ कोरोना संक्रमण की चपेट में थे। सोमवार अर्धरात्रि को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी,जिसके पश्चात उन्हें तत्काल उपचार के लिए सेक्टर-16 स्थित मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें उपचार देने से पूर्व ही उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि तनेजा का हार्ट फेल हो गया था। उनके निधन पर आज पत्रकार जगत के अलावा धार्मिक-सामाजिक संगठनों, राजनैतिक पार्टियों से जुडे नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया। तनेजा का अंतिम संस्कार फरीदाबाद का राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोक्षधाम में निगम टीम द्वारा कोविड़-19 गाइड लाईन के तहत किया गया।
राकेश तनेजा के निधन का समाचार मिलते ही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंची,जबकि प्रदेशभर के राजनेताओं और पत्रकारों ने तनेजा के निधन पर शोक प्रकट किया।