लोगों को अराउंड द क्लॉक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्थापित किया बाढ नियंत्रण कक्ष
एलएनजेपी अस्पताल में स्थापित किया नियंत्रण कक्ष
हेल्प लाईन नम्बर 108, 79885-70108, 01744-270262 पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कर सकते है सम्पर्क
बरसात से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी कर रहे है दिन रात मेहनत
एसीएस एवं प्रशासनिक सचिव जी अनुपमा ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि बरसात के पानी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी रेड अलर्ट मोड में रहेंगे। इस जिले में सभी अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे संपर्क में रहेंगे और लोगों को खाने का सामान, पीने का पानी, ठहरने और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं एलएनजेपी अस्पताल में अराउंड द क्लॉक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में चिकित्सकों और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। इसके अलावा इस कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 108, दूरभाष नंबर 01744-270262 व मोबाईल नंबर 79885-70108 भी शुरू किया गया है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले गत्त देर रात्रि अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं कुरुक्षेत्र जिले की प्रशासनिक सचिव जी अनुपमा ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और बरसात से प्रभावित क्षेत्रों की फीडबैक ली। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य सामग्री, पीने के पानी और दवाइयों की कमी नहीं रहनी चाहिए। इस आपदा के समय कोई भी अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा। सभी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि बरसात के पानी से काफी गांव और शहरी इलाका प्रभावित हुआ है। इस जिले में लोगों की मदद करने के लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है और सभी का प्रयास रहा है कि लोगों की हर संभव सहायता की जा सके।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी है और यह टीम अपने कार्य में लगी हुई है। सभी क्षेत्रों में राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्य कर रहे है। सभी का प्रयास है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने ना आए। उन्होंने कहा कि दीदार नगर में क्लोरीन की दवाइयां भी घर-घर जाकर वितरित की जा रही है। इस कार्य में पूर्व एमसी मेंबर दिलेर सिंह प्रशासन का सहयोग कर रहे है। इसके अलावा नगर परिषद की तरफ से दीदार नगर में नप ईओ, एओ, एमई, सीएसआई, एसआई और जेई के नेतृत्व में टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई है। इस दीदार नगर के क्षेत्र में लोगों की सहायता के लिए 5 टिप्पर, 3 जेसीबी, 70 कर्मचारी, 5 ट्रैक्टर-ट्राली व 5 पंप सेट लगाए गए है और रात्रि के समय नगर परिषद के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बाढ के दुष्प्रभावों से बचने के लिए क्या करना चाहिए
एलएनजेपी नागरिक अस्पताल के अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कृष्ण दत्त ने कहा कि बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सरकार के आदेशों की पालना करें और अपने आप व अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और सही जानकारी एकत्रित करने का प्रयास करें। बिजली की आपूर्ति को बंद कर दे और खुली तारों को ना छुएं। अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही अफवाहों को फैलाएं। उन्होंने कहा कि बाढ के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बिजली और गैस उपकरण को बंद कर दें, अपनी आपातकालीन किट ले जाए और अपने दोस्तों और परिवार को बताएं कि आप कहां जा रहे है। बाढ़ के पानी के सम्पर्क से बचे यह सीवज, तेल रसायन या अन्य पदार्थों से दूषित हो सकता है। यदि आपको खड़े पानी से चलना है तो यह सुनिश्चित करने के लिए एक डंडा या छड़ी का उपयोग करे कि आप गहरे पानी, खुले मैनहोल या खाई में ना जाए। बिजली की लाईन से दूर रहे, विद्युत धारा पानी के माध्यम से प्रभावित हो सकती है जो बिजली लाईने नीचे है उनकी रिपोर्ट बिजली विभाग को करें। बाढ के बाद कदम उठाने से पहले देखें जमीन और फर्श मलबे से ढके हुए है जिसमें टूटी हुई बोतल, तेज वस्तुएं आदि शामिल हो सकते है। अपडेट और जानकारी के लिए रेडियो और टेलिविजन सुने। बहते पानी के बहाव में ना चले यह भ्रामक हो सकता है और उथला तेज बहता पानी आपके पैरों को गिरा सकता है। तेज बहते पानी में ना तेरे आप पानी में बह सकते है या किसी वस्तु में फस सकते है।
बरसात से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एलएनजेपी में स्थापित किया कंट्रोल रूम
जिला कुरुक्षेत्र में बरसात के पानी से काफी क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसके कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला स्तर नागरिकों की सहायता करने के लिए एलएनजेपी अस्पताल में प्रथम तल पर कमरा नंबर 108 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस बाढ़ नियंत्रण कक्ष में हेल्प लाइन नंबर 108, दूरभाष नंबर 01744-270262 व मोबाइल नंबर 79885-70108 स्थापित किया गया है। इसके बाढ़ नियंत्रण कक्ष में एलएनजेपी नागरिक अस्पताल के अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कृष्ण दत्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ फ्लीट अधिकारी परवीन सैनी व रमेश कुमार को नोडल अधिकारी के सहायक के रुप में नियुक्त किया गया है।