न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पहाड़ों में अधिक बरसात होने के कारण सरस्वती, घग्गर, एसवाईएल, मारकंडा आदि नदियों व ड्रेनों में पानी ओवरफ्लो होकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के रिहासयी इलाकों में पहुंच गया है। जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अहम पहलू यह है कि बरसाती पानी से प्रभावित लोगों को खाना पहुंचाने के लिए समाज सेवी संस्थाएं लगातार आगे आ रहे है। इन समाजसेवी संस्थाओं में लिटल कैंपस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और अन्नपूर्णा रसोई की तरफ से दीदार नगर में बरसात से प्रभावित लोगों को खाना वितरित किया गया।
वीरवार को अन्नपूर्णा रसोई व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य अवनी गुप्ता, लिटल कैंपस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के एमडी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी पंकज अरोड़ा, सुनील वर्मा, एयरफोर्स रिटायर्ड एसोसिऐशन के प्रदेशाध्यक्ष पवन सैनी ने बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन पीने का पानी और दवाइयां वितरित की गई है। सभी जरूरतमंद लोगों की संस्था की तरफ से लगातार मदद की जा रही है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जब तक शहर के सभी क्षेत्रों से पानी नहीं निकल जाता है। अवनी गुप्ता व समाजसेवी पंकज अरोड़ा ने कहा कि बरसाती पानी के कारण दीदार नगर और शहर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया है। आपदा की इस घड़ी में अन्नपूर्णा रसोई और लिटल कैंपस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर है, अगर किसी व्यक्ति के पास खाना या पीने का पानी नहीं पहुंचता तो वह संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है।