न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुर पहुंचकर स्थानीय खंड के गांव सुरेती पिलानिया के प्रवीण पुत्र महेंद्र, सज्जन पुत्र बली सिंह व कपिल पुत्र कृष्ण के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे तीनों मृतकों प्रवीण, सज्जन व कपिल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से दूरभाष पर बात कर कावडिय़ों की सडक़ दुर्घटना में हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच करवाने व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को आश्वस्त किया कि वे डीजीपी से अभी तुरंत बात कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करवाएंगे। प्रदेश सरकार इस घटना को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतेगी। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सोनीपत हेड क्वार्टर डीएसपी विरेंद्र सांगवान से भी दूरभाष पर बात कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने एक्सीडेंट में घायल हुए 6 कांवडियों का हाल-चाल जानने के लिए पीजीआई रोहतक पहुंचे। उन्होंने पीजीआई रोहतक में घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से बात कर उचित उपचार का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार से सुरेती पलानिया निवासी प्रवीण, सज्जन, कपिल व अन्य लोग कावड़ लेकर महेंद्रगढ़ आ रहे थे तो सोनीपत के पास 13 जुलाई रात्रि अनियंत्रण ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन कावडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 कांवडि़ए घायल हो गए।