खेलमंत्री संदीप सिंह ने विजेता टीम को दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद मारकंडा, 18 नवंबर। शाहाबाद की फ्लिकर्स बर्दर्स अकादमी ने गुरदास में आयोजित तीन दिवसीय हॉकी टुर्नामेंट में जीत दर्ज की है। यह जानकारी टीम की कोच मिनाक्षी ने दी है। उन्होंने बताया कि यह मुकाबला 16 से 18 नवंबर तक गुरदासपुरमें संपन्न हुआ। बुधवार को खेले गए फाईनल मुकाबले में शाहाबाद की टीम ने फाईनल मुकाबले में आर्मी इलेवन को 2-1 से पराजित किया जबकि सेमी फाईनल मुकाबले में अमृतसर की टीम को 3-0 से हराकर फार्ईनल में प्रवेश किया था।
कोच मिनाक्षी व हरजिन्द्र ने बताया कि इस मुकाबले में लवप्रीत सिंह को बेस्ट गोलकीपर, लवप्रीत जूनियर को टॉप स्कॉरर, कोहिनूर को बेस्ट फारवर्ड चुना गया है। जबकि टीम की कप्तानी शुभम ने की। इसके अलावा रंजोध, आज्ञापाल, विशाल, इकनूर, रमनदीप, लवप्रीत मिठ्ठी, नवजोत सिंह, अमनदीप सिंह, तरणदीप सिंह, महकदीप सिंह, नूरदीप सिंह टीम में शामिल रहे। जसप्रीत सिंह व लवजीत सिंह कोच के रूप में टीम के साथ गए।
विजेता टीम को 21 हजार की नकद राशि का पुरस्कार व बेस्ट गोलकीपर को कंपलीट किट दी गई है। टीम की जीत पर खेलमंत्री संदीप सिंह व लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने खुशी जताई है। उल्लेखनीय है कि फ्लिकर्स बर्दर्स अकादमी की शुरूआत खेलमंत्री संदीप सिंह, उनके भाई विक्रमजीत सिंह, मिनाक्षी व हरजिन्द्र कौर ने की थी।