हरियाणा का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय जहां जनसंचार में स्नातकोत्तर कोर्स शुरू किया गया है
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में नए सत्र से दो नए पी जी कोर्स शुरू किए गए हैं। एक जनसंचार में स्नातकोत्तर और दूसरा कम्पयूटर साइंस में पी जी कोर्स। दोनों ही कोर्स में 40 – 40 सीट हैं। नए सत्र के स्नातकोत्तर दाखिलों की प्रक्रिया महाविद्यालय में आरंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी 24 जुलाई तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण हायर एजुकेशन हरियाणा के एडमिशन पोर्टल पर करवा सकते हैं।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जनसंचार विभाग की अध्यक्षा डॉ रश्मि सिंह ने बताया कि किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त किया हुआ विद्यार्थी जनसंचार में पी जी के लिए आवेदन भर सकता है। जनसंचार में स्नातकोत्तर का कोर्स करवाने वाला यह हरियाणा का पहला राजकीय कालेज है जिसका फायदा सबसे ज्यादा उन विद्यार्थियों को होगा जो विश्वविद्यालय की भारी फीस नहीं भर सकते। इन दोनों पी जी कोर्स को कालेज में नए सत्र से खुलवाने का श्रेय कालेज की पूर्व प्राचार्या डॉ सरिता कुमार को जाता है। पहले भी बहुत बार इस बारे मे पूर्व प्राचार्यों द्वारा कोशिश की गई थी परंतु इस बार ही ये सम्भव हो पाया। उम्मीद है कि आने वाले समय में विद्यार्थी इन स्नातकोत्तर कार्यक्रमों का फायदा उठा सकेंगे।