आमजन खाद्य सामग्री को रेडक्रास करनाल के दफ्तर में करवा सकते हैं जमाःडीसी
घरौंडा विधायक ने कुछ गांवों के पशुओं की वैकल्पिक व्यवस्था करनाल शुगर मिल में करने का रखा सुझाव
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। करनाल के डीसी अनीश यादव ने आमजन से अपील की है कि वह जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों की अनुपालना में सहयोग करें और बाढ़ से संबंधित एडवाईजरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि बाढग़्रस्त इलाकों में खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए कोई भी आमजन सहयोग कर सकता है, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आना चाहिए। डीसी शुक्रवार को करनाल शुगर मिल में राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि कई वर्षों के बाद ऐसे हालात पैदा हुए हैं कि यमुना का जलस्तर इतना बढ़ा और पानी यहां तक आया है। जिला प्रशासन की पूरी टीम दिन-रात एक करके गढ़पुर में टूटे तटबंध की मरम्मत करने में सफल हुई है तथा मुसेपर के टूटे हुए बांध की मरम्मत का कार्य जारी है, उम्मीद है कि इसमें भी जल्द सफलता हासिल होगी। अब पहले आ चुका पानी ही कुंजपुरा और घरौंडा की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में इन इलाकों में रह रहे लोग जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के लिए कोई भी कर सकता है सहयोग, रेडक्रास से करें संपर्क- डीसी
डीसी अनीश यादव ने कहा कि इंद्री के इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर स्वास्थ्य, खाद्य व पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य में आमजन भी सहयोग कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति ड्राई सामग्री जैसे रस, बिस्कुट, नमकीन, सूखा दूध, पानी की बोतलें आदि खाद्य सामग्री दे सकता है। इसके लिए रेडक्रास सचिव की ड्यूटी लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति वहां इन चीजों को जमा करवा सकता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। जिला प्रशासन ने पशुओं के चारे की व्यवस्था भी की है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
घरौंडा विधायक ने कुछ गांवों के पशुओं की वैकल्पिक व्यवस्था करनाल शुगर मिल में करने का रखा सुझाव
बैठक के दौरान घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इस आपात स्थिति में हम सभी को एकजुटता का परिचय देना चाहिए और जिला प्रशासन के साथ मिलकर आम लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचानी चाहिए। उन्होंने मिरगैन, शेखपुरा सुहाना, रसूलपुर, सरफाबाद माजरा आदि करीब 10 गांवों के लोगों के ठहरने की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग घर व जाट धर्मशाला में करने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त कुछ गांवों के पशुओं की वैकल्पिक व्यवस्था करनाल शुगर मिल में करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है। 10 हजार पानी की बोतलों की व्यवस्था कर दी गई है। घरौंडा विधायक ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि आम लोगों को जिला प्रशासन की टीमों के साथ मिलकर सहयोग करना चाहिए।
कोरोना के मुश्किल समय की तरह एकजुट होने का परिचय दे आमजन: योगेंद्र राणा
बैठक के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। यह मुश्किल समय है, इससे निकलने के लिए समाज को एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में जैसे पूरे समाज ने एकजुटता का परिचय दिया था, अब उसी तरह एकजुट होने का समय है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से अपील की के लोगों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आएं। इस बैठक के दौरान एसपी शशांक कुमार सावन, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजापा के मंडल अध्यक्ष, सेवा भारती के पदाधिकारी, आईएमए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।