पुलिस प्रशासन एवं गोताखोर पहुंचे मौके पर
डॉ. प्रदीप गोयल/ न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। शुक्रवार बाद दोपहर मारकंडा नदी में डूबते एक बच्चे को बचाने के लिए 5 कांवडिय़ों ने मारकंडा नदी में छलांग लगा दी। दो कांवडि़ए जैसे तैसे बच्चे के साथ सकुशल वापिस आ गए लेकिन 3 कांवडि़ए नदी में बह गए। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिस पर डी.एस.पी. रणधीर सिंह, थाना प्रभारी राजपाल, न.पा.प्रधान डा. गुलशन कवातरा, विधायक रामकरण काला, पूर्व विधायक कृष्ण बेदी, प्रगतिशील किसान विक्की भिंडर, प्रवीण शर्मा पप्पू, सुरेंद्र कामरा, विजय ठुकराल सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया।
मिली जानकारी अनुसार गांव सुलखनी निवासी रमन, अजीत, गुरी मिडू, राजेश तथा गुरप्रीत हरिद्वार से कांवड़ लाकर 10 जुलाई से मारकंडा मंदिर में रह रहे थे। आज दोपहर के समय वह मारकंडा मंदिर की पार्किंग में बैठे थे कि उन्होंने देखा कि एक बच्चा नदी में डूब रहा है जिस पर पांचों ने मारकंडा नदी में बच्चे को बचाने के लिए छलांग लगा दी। जिसमें से राजेश व गुरप्रीत निवासी सुलखनी जैसे तैसे मारकंडा नदी से बाहर आ गए लेकिन रमन, अजीत तथा गुरी मिडू दलदल में फंस जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और मारकंडा नदी में बह गए। जैसे ही यह खबर ईलाके में फैली तो भारी संख्या में शहरवासी व ग्रामीण मौके पर इकट्टा हो गए और आसपास के गांवों में मुनियादी करवा दी तथा नाकों पर नजर रखी जाने लगी।
समाचार लिखे जाने तक पूर्व विधायक कृष्ण बेदी, विधायक रामकरण काला सहित पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद था कि कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और पानी के बहाव के अनुसार बच्चों की तलाश में जुट गई थी। गांव सुलखनी में पसरा मातम : जैसे ही यह सूचना गांव सुलखनी में पहुंची तो गांव में मातम पसर गया और हर व्यक्ति इन तीनों युवकों के सकुशल वापिस आने की कामना करने लगा। तैरने में एक्सपर्ट हैं नदी से पैसे निकालने वाले बच्चे : जिस समय मारकंडा नदी में पानी आता है तो श्रद्धालु पूजन सामग्री व पैसे मारकंडा नदी में चढ़ाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। इन पैसों को बाहर निकालने के लिए आसपास की कालोनी के लोग तैरने में एक्सपर्ट हैं। यही कारण रहा कि पांचों कांवडिय़ों ने एक बच्चे को मारकंडा नदी में डूबते देखा और अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगा दी। जनता ने मांग की है कि ऐसे बच्चों पर रोक लगाई जाए।