अमर विहार कालोनी डूबी तथा अटारी कालोनी में एक फुट जलस्तर बढ़ा
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। हुडा क्षेत्र से अभी बाढ़ का पानी पूरी तरह से उतरा नहीं है कि एक बार फिर बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। पूरा प्रशासन बिजली, पानी, सफाई इत्यादि की व्यवस्था सुचारू करने में लगा है लेकिन शाहाबाद की अनाज मंडी की बैक साईड जंधेड़ी रोड पर कुछ लोगों ने पानी निकालने के लिए जेसीबी से कट मार दिया। इसका विरोध भाकियू चढूनी के युवा नेता राजन तनेजा ने किया और इन लोगों को मौके से खदेड़ दिया लेकिन यह लोग बाज नहीं आए और इन्होने जे.सी.बी. से 3-4 जगह और कट मार दिए जिससे सारा पानी तेजी से अमर विहार कालोनी के माध्यम से अटारी कालोनी व हुडा में प्रवेश करने लगा और नागरिकों में फिर दहशत फैल गई। राजन तनेजा ने बताया कि अज्ञात लोगों ने जेसीबी से एक ही पंजा मारा था तो उन्होंने रोक दिया था लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि यह दरारें बढ़ती हुई 30 फुट तक जा पहुंची और पानी तेजी से शहर की ओर जाने लगा।
उन्होंने प्रशासन को सूचित किया जिस पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, कृषि विभाग के अधिकारी, नगरपालिका के प्रधान गुलशन कवातरा सहित अन्य विभागों के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एस.डी.एम. पुलकित मल्होत्रा ने विभाग के सभी अधिकारियों से बात करने के बाद आवश्यक सामग्री जुटाने के आदेश दिए जिस पर पूरा प्रशासन सक्रिय हो गया और इन कटों को बंद करने के लिए राहत सामग्री एकत्रित करने में जुट गया। राजन तनेजा ने बताया कि यदि इन कटों को जल्द बंद न किया गया तो खेतों में खड़ा पानी तथा गांव रावा व जलूबी का पानी शाहाबाद में मार करेगा क्योंकि इस पानी की ढलान शाहाबाद की ओर है। उन्होंने बताया कि इस पानी से अमर विहार कालोनी में पानी घुस चुका है और यह पानी अटारी कालोनी से होता हुआ हुडा में प्रवेश करेगा और यदि इस पानी को जल्द से जल्द न रोका गया तो पहले से भी ज्यादा नुकसान जनता को उठाना पड़ सकता है।
क्या कहते हैं एसडीएम. : जब इस बारे एसडीएम पुलकित मल्होत्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मौके पर मौजूद हैं। आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक सामान पहुंचते ही इन कटों को बंद करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं और वह मौके से तभी शाहाबाद वापिस लौटेंगे जब यह सभी कट बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ जांंच करके कार्रवाई की जाएगी और जनता की सुरक्षा सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।