न्यूज डेक्स हिमाचल
कुल्लू। हिमाचल में यह मानसून आफत बन कर बरपा है और जिला कुल्लू में एक बार फिर से बादल फटने से भारी क्षति का अनुमान है। यह घटना जिला कुल्लू के लग घाटी के गोरू डूग में शनिवार की सुबह हुई,यहां बादल फटने से दो मकान बह गए हैं और पांच गौशालाओं को भारी क्षति हुई है। हालांकि अब तक मिली सूचना के अनुसार इस घटना में किसी भी प्रकार के जान का खतरा नहीं हुआ है। इधर घटना की सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मुख्यमंत्री ने भी घटना बाबत जानकारी ली। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के मुताबिक लग वैली के गोरुडुग, फाटी, पिछली पटवार में बादल फटने के कारण छोरप पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गौशालाओं के बहने की भी जानकारी मिली,मगर इस घटना में जनहानि औ पशु धन को कोई क्षति नही हई है।