पिछले एक सप्ताह से श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का प्रभावित क्षेत्रों के लिए निरंतर सहयोग जारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हर बार की भांति अग्रवाल समाज विपत्ति के समय एक जुट होकर लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड़ एवं मोती चौक में करीब एक दर्जन परिवारों के लोग आश्रय लिए हुए हैं। पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल धर्मशालाओं में बाढ़ आने के बाद आश्रय ही नहीं दिया जा रहा है बल्कि पिछले एक सप्ताह से हजारों लोगों को प्रतिदिन भोजन पानी एवं अन्य जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस कार्य में संस्था के कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अशोक गर्ग, धर्मशाला मोती चौक मैनेजिंग कमेटी से सुधीर कंसल, विनय गुप्ता, पैथ लैब इंचार्ज विजय गर्ग, जंगबहादुर सिंगला, आयुष गोयल, गगन गुप्ता, विकास बंसल इत्यादि सहित जिला रेडक्रास सोसायटी के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवक विशेष सहयोग कर रहे हैं।
गुप्ता ने बताया कि संस्था के लोग निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड़ तथा मोती चौक में निरंतर हजारों लोगों के लिए भोजन बना कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा राजा अग्रसेन की प्रेरणा के अनुसार कई लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने घरों से भी रोटियां इत्यादि बना कर अग्रवाल धर्मशालाओं में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। शनिवार को भी करीब दो हजार लोगों के लिए भोजन एवं पानी की बोतलें पैक की गई। गुप्ता ने कहा कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का सहयोग तब तक जारी रहेगा जब तक कि कुरुक्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बाढ़ से राहत नहीं मिल जाती है। समाज के अभी लोग विपदा के समय जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।