न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 18 नवंबर। कृषि एवं किसाना कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मिल ने कहा कि बेलर से पराली की बेल बनवाने वाले किसानों को विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसलिए सभी किसान अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि राज्य सरकार के निर्णय अनुसार जिन किसानों ने धान की पराली के बंडल स्ट्रा बेलर की मदद से बनवाएं या बनवाने है उसे 1 हजार रुपए प्रति एकड़ यानि 50 रुपए प्रति क्ंिवटल(20 क्विंटल प्रति एकड़ की औसत) प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से पहले किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिनका रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टे्रशन होगा तो मोबाईल नम्बर डालकर सबमिट करने पर पूरी डिटेल पोर्टल पर दिख जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसान पोर्टल पर अगले स्टैप में यह भी बताना होगा कि कुल जमीन में से कितनी जमीन में फसल अवशेष के कितने बंडल बनवाएं है, वह बंडल फैक्ट्ररी, बेलर मशीन मालिक, गौशाला को बेचे है अथवा पंचायती जमीन में रखवाएं है। इसके बाद पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों का सत्यापन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा उपायुक्त की निगरानी में किया जाएगा और पात्र किसानों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी सूचना दी गई है कि यदि किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा है वह अपना रजिस्टे्रशन कृषि विभाग उपनिदेशक कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र देकर करवा सकता है।