डा. खैहरा ने विभिन्न गांवों की समस्याओं का किया निदान
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य एवं जजपा के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा लगातार पिहोवा हल्के में बनी बाढ की स्थिति के चलते विभिन्न गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं का निदान करवा रहे हैं। वे पिछले कई दिनों से सुबह से शाम तक यहां तक की रात्रि को भी लोगों के बीच में रहकर पानी ऑवरफ्लो की आ रही दिक्कतों से निदान करवाने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को भी वे विभिन्न गांवों में गए और लोगों की समस्याओं का जाना। ग्रामीणों ने उन्हे बताया कि पानी ज्यादा आने से काफी नुकसान हो रहा है, जिस भी तरीके से पानी को निकलवाया जाए। इस पर डा. खैहरा ने विश्वास दिलाया कि वे हर समय जनता के बीच हैं और जो भी हो सकेगा, वे कर रहे हैं।
इस दौरान वे गांव कराह साहिब भी गए जहां ग्रामीणों ने उन्हे बताया कि बरसाती पानी को जमीन में भेजने के लिए दो टयूटवेल लगवाए गए हैं लेकिन दोनो ही बंद पड़े हैं। इस पर डा. खैहरा ने तुरंत उपायुक्त कुरुक्षेत्र से बात कर इरिगेशन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया और दोनो टयूबवैलों को खुलवाया। खुलने के बाद दोनो से पानी सुचारू रिचार्ज होने लगा। इस पर ग्रामीणों ने डा. खैहरा का धन्यवाद किया।