न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक आपदा, अप्रत्याशित बारिश के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए भोजन-प्रसाद की व्यवस्था 14 जुलाई से 22 जुलाई की गई है जिसे ग्रहण करने के लिए काफी जरूरतमंद लोग पहुंच रहे हैं। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि बाढ़ से कुरुक्षेत्र में बहुत लोग प्रभावित हुए है , साथ ही पानी से विकसित होने वाली बिमारियाँ भी चल रही है जिसके मद्देनजर आयुष डिपार्टमेंट , हरियाणा द्वारा डॉ. सुदेश (DAO), डॉ तृप्ता (AMO) की देखरेख में माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में 2 दिन के मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया ।
उन्होंने आगे बताया कि इस कैंप के जरिए सरस्वती कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, भवानी खेड़ा इत्यादि जगाहों में प्रभावित लोग दवाई लेने पहुंचे और साथ ही माँ से प्रार्थना करते भी दिखाई दिए कि माँ इस आपदा से हम सभी को शीघ्र ही मुक्त करें और इस विपत्ति के समय में हमें एक दूसरे की सहायता के लिए शक्ति प्रदान करें । पीठाध्यक्ष ने कहा कि आज से कुछ साल पहले भी ऐसी ही परिस्थिति उतपन्न हुई थी, जिसमें कुरुक्षेत्र वासियों की जीत हुई थी । उन्होंने आगे कहा कि टीम शक्तिपीठ मां के लाडले भक्तों के लिए , उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है । GAD धुराला, कुरुक्षेत्र के सभी स्टाफ मेंबर, सिम्मी लोंगिया, द्रोपती देवी, रोहतास ,रजत , सुलिंदर सिंह, देवेंद्र गर्ग ,विशु ,आशीष दीक्षित इत्यादि भक्त सेवा के लिए उपस्थित रहे।