महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के 29वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में 127 विद्यार्थियों को दी गई छात्रवृत्तियां
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समारोह में किया गया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के 29वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए कुरुक्षेत्र के विद्या भारती सभागार, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में छात्रवृत्तियां वितरित की गई, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर समारोह में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस मौके पर रोशन लाल गुप्ता, रमेश गोयल, कपूर चंद गर्ग, रतन लाल बंसल, डा. शशि मित्तल, प्रवीण मित्तल तथा विद्या भारती शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. रामेन्द्र सिंह पर विराजमान रहे। मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंघल ने कहा कि समाज के निर्माण में जहां शिक्षा का अहम योगदान है। वहीं देश के विकास एवं अर्थव्यवस्था में भी शिक्षा का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना संस्था समाज को शिक्षित कर मजबूत करने में सराहनीय कार्य कर रही है जो शिक्षा के अधिकार को भी सम्मान के साथ प्रदान कर रही है।
ग्रीन फील्ड शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक रोशन लाल गुप्ता ने संस्था की योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह समाज के निर्माण में आज ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है। विद्या भारती शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. रामेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में लोग सहयोग तो बहुत से लोग करना चाहते हैं लेकिन मैसी संस्था ही सहयोग कार्य में उचित माध्यम बन रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मैसी समाज में एक सम्मान के साथ बच्चों को उन्नति के मार्ग पर प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। इस मौके पर सुपर फीड़ प्रबंध निदेशक कपूर चन्द गर्ग ने कहा कि विश्व स्तर पर आज जो भी भारत को सम्मान मिल रहा है वह शिक्षित समाज के कारण ही मिल रहा है। इस अवसर रत्न लाल बंसल, डा शशि मित्तल, सचिन गुप्ता प्रधान सेक्टर 5 अग्रवाल सभा, प्रवीण मित्तल इत्यादि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में 127 बच्चों को छात्रवृतियाँ प्रदान की गई। इसी अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों 12 वीं की परीक्षा में जिला टापर आन्नदिता सिंगला, आदित्य गर्ग व नितेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया। मंच संचालन डा. मोहित गुप्ता ने किया। मैसी के प्रधान विनय गुप्ता एवं महासचिव कपिल मित्तल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें राजेश सिंगला, अशोक गर्ग, मुनीश मित्तल, जंग बहादुर सिंगला, जवाहर गोयल, बी बी जिन्दल, बृज जिन्दल, विजय गर्ग, योगेश गर्ग, सुमित गर्ग, सुमित हिंदुस्तानी तथा अजय गुप्ता इत्यादि ने सहयोग किया। मैसी के मुख्य व्यवस्थापक राजेश सिंगला ने पिछले 13 वर्षों में मैसी की गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। बृज भूषण जिन्दल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस समारोह में डा. रोहताश गुप्ता, वरूण गुप्ता, संजीव गर्ग, महेंद्र पाल गर्ग, जंग बहादुर सिंगला, विजय गर्ग, योगेश गर्ग, श्रीकांत बंसल, सुधीर कंसल, विपिन अग्रवाल, निशी गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल। रमेश गुप्ता, पवन गर्ग, सुमंत गोयल, डा. आई.सी. मित्तल, रेखा गर्ग, रोशन लाल बंसल, राजन बंसल, बी.बी. जिन्दल, डी.के. गुप्ता, जे.पी. गुप्ता, सुदेश गोयल, सुशील कंसल, पवन गुप्ता, राजेन्द्र गर्ग, नरेश गर्ग, नरेश सिंगला, शकुन्तला देवी, अनिल मित्तल, श्री कृष्ण गोयल। रतन लाल गुप्ता, रमेश गर्ग, श्रीराम बंसल, राज पाल गर्ग, विक्की बंसल, भारत बंसल, विकास बंसल, सुरेन्द्र गर्ग, कुलवंत गर्ग इत्यादि मौजूद रहे।